विशेष संवाददाता - इंदौर
इंदौर रेलवे स्टेशन के आधुनकिीकरण के प्रस्ताव को प्रधानमंत्री मोदी द्वारा मंजूरी दएि जाने के बाद अब पुराने स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक से चार तक 412 करोड़ के वकिास कार्य शुरु होंगे। इस प्रोजेक्ट से स्टेशन के बाहर नजिी दुकानों को कोई खतरा नहीं है लेकनि तीन साल में (सहिस्थ से पहले) काम पूरा होने तक इस घने व्यावसायकि क्षेत्र के दुकानदारों और वाहन चालकों को ट्रैफकि समस्या से तो जूझना पड़ सकता है।
एआईसीटीएसएल ऑफसि में सांसद शंकर लालवानी ने शहर के प्रबुद्धजनों, जनप्रतनिधियिों और मीडया को रेलवे स्टेशन के आधुनकिीकरण के लयि केंद्रीय रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव द्वारा दी गई 412 करोड की मंजूरी संबंधी जानकारी दी। रेलवे स्टेशन के नवीनीकरण को लेकर हुई चर्चा में मंत्रीद्वय कैलाश वजियवर्गीय, तुलसी सलिावट, महापौर पुष्यमत्रि भार्गव, वधिायक गोलू शुक्ला, मधु वर्मा, जनकार्य समति अध्यक्ष राजेंद्र राठौर, मनीष शर्मा मामा, रेल-उपभोक्ता संबंधी मामलों पुष्यमत्रि भार्गव, वधिायक गोलू शुक्ला, मधु वर्मा, जनकार्य समति अध्यक्ष राजेंद्र राठौर